मध्य प्रदेशराज्य

3 लापता नाबालिग बच्चियाँ सकुशल बरामद : पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला … पढ़े पूरी खबर

Table of Contents

दमोह lसरदार पटेल स्कूल की तीन नाबालिग छात्राओं के अचानक लापता हो जाने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। परिजनों द्वारा कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में चलाए गए सर्च ऑपरेशन ने बड़ी कामयाबी दिलाई। महज़ 24 घंटे के भीतर तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

कैसे सुलझी पूरी गुत्थी?

रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने एक-एक पल की कड़ी जोड़नी शुरू कर दी।कोतवाली पुलिस ने शहर के बस-स्टैंड, मुख्य मार्गों और संभावित स्थानों के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

साइबर सेल ने कॉल-डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस की।फील्ड टीमों को तुरंत कई दिशाओं में रवाना किया गया, जिससे खोज का दायरा तेज़ी से बढ़ा।

लगातार और समन्वित प्रयासों का परिणाम यह रहा कि बच्चियों को सुरक्षित पाया गया और किसी संभावित अनहोनी को समय रहते टाल दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button