जबलपुरमध्य प्रदेश
3 कुख्यात आरोपियों पर पुलिस कप्तान ने किया इनाम घोषित
जबलपुर, यशभारत। शहर के बरगी, अधारताल और गढ़ा थाने से फरार कुख्यात आरोपियों पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने इनाम घोषित कर दिया है। तीनों के खिलाफ अनेक धाराओं में मामले दर्ज है। जानकारी अनुसार थाना बरगी के अपराध क्रमंाक 620/21 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर 10,000 ( दस हजार रूपये) का ईनाम, थाना अधारताल के अपरध क्रमंाक 1052/21 धारा 420, 34 भादवि के प्रकरण में फ रार आरोपी रोहित दास पिता लालूदास निवासी अलकजोरा थाना जसीडीह जिला देवदर झारखण्ड की गिरफ्तारी पर 5000 । तो वहीं, थाना गढा के अपराध क्रमंाक 702/21 धारा 294, 327, 324, 506 भादवि के प्रकरण में फ रार आरोपी स्माईल उर्फ मुड़ी पिता मुईउद्दीन 42 वर्ष निवासी छोटी मस्जिद के पास चांदनी चौक हनुमानताल की गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम दिया जाएगा।