3 थाना, 9 चोरियां करने वाले 5 पकड़े गए: लाखों रूपए जेवरात और नगदी बरामद
संजीवनी नगर, गोहलपुर और विजय नगर थाना के क्षेत्रों की गई थी चोरियां
जबलपुर, यशभारत। शहर पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोर ने संजीवनी नगर, गोहलपुर और विजय नगर थाना के क्षेत्रों 9 घरों में हाथ साफ करते हुए लाखों रूपए के जेवरात और नगद रूपए पार किए थे।
इन आरोपियों को पकड़ा गया
विक्की उर्फ विकास रजक पिता घनश्याम रजक उम्र 27 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी पानी की टंकी के पास थाना माढोताल । अनिल रैदास पिता शिवपाल रैदास उम्र 37 वर्ष निवासी चेरीताल राजीव नगर थाना कोतवाली । दीपू उर्फ प्रदीप विश्वकर्मा पिता स्व . सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी चेरीताल थाना कोतवाली । विनोद खटीक पिता उदयचंद खटीक उम्र 30 वर्ष निवासी कटंगी मेन रोडनाका थाना कटंगी । कन्हैया सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव नगर चेरीताल थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया।
लाखों रूपए के जेवरात और नगदी जप्त
गोहलपुर, संजीवनी पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रूपए के जेवरात और नगदी जप्त की है। गोहलपुर में गई 3 चोरियों में सोने चांदी के जेवरात कुल वजनी 104 ग्राम चांदी-1046 ग्राम कीमती 8 लाख 50 हजार 200 और 2 लाख रूपए नगद तो वहीं संजीवनी नगर पुलिस ने 2 आरोपियों में से करीब 10 लाख रूपए के जेवरात और नगदी जप्त किए हैं।
बल्देवबाग में 3 टपरों के ताले टूटे: कीमती सिगरेट, गुटखा पाऊच और नगदी में चोरों ने हाथ साफ किया
बल्देवबाग स्थित तीन पान दुकानों के ताले एक साथ टूटे। अज्ञात चोरों ने पान की दुकानों से कीमती सिगरेट, गुटखा पाऊच और नगदी रूपयों में हाथ साफ कर दिया। एक साथ तीन दुकानों में चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पान दुकान संचालक मन्नू केशरवानी,नीतेश केशरवानी और नीलेश साहू ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह वह रविवार की रात भी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर दुकान का रखा सामान भी बिखरा हुआ था। दुकान में रखी कीमती सिगरेट, गुटखा पाऊच, सुपारी और नगद रूपए भी गायब थे।