23, 24 एवं 25 को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी*
जबलपुर। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जलप्रदाय योजनांतर्गत रमनगरा जल शोधन संयंत्र से बी. पी. टी. तक डाली जा रही वैकल्पिक पाईप लाईन 1000 एम. एम. व्यास को मुख्य लाइन से जोड़ने का अतिमहत्वपूर्ण कार्य किया जाना है, यह कार्य बिड़ला धर्मशाला के पास होना है। इसके पश्चात वैकल्पिक लाइन चालू हो जाएगी। शहरवाशियो को जी आर पी लाइन के लीकेज होने के कारण होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी। उक्त कार्य दिनाँक 23, 24, एवं 25 नवम्बर को किया जाना है। 23 नवम्बर को प्रातः कालीन जलापूर्ति के बाद प्लांट बंद किया जावेगा और पुनः 26 नवम्बर चालू कर दिया जाएगा। उक्त संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियॉं क्रमशः बिडला धर्मशाला, मेडिकल, गुलौआ, त्रिपुरी, रामेश्वरम्, मदर टेरेसा, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राईट टाउन, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली लेमा गार्डन गोहलपुर, टिकुरी टोला, , मोतीनाला, वेदीनगर, मिल्क स्कीम एवं किलकारी गार्डन, गोहलपुर, कोंगवा, कर्मेता, शिव नगर, अमखेरा, रविन्द्र नगर, सुहागी, खैरी, देवताल, आदि टंकियां प्रभावित होंगी। इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए प्रशासक बी चन्द्रशेखर, निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने खेद व्यक्त किया है।