WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

21  लाख रुपए की थार चुरा आरोपी हो गया फरार : पुलिस ने 6 घंटे में शातिर चोर को दबोचा , कार मलिक की मौत का फायदा उठाकर की थी चोरी

भोपाल l थार कार चुराकर फरार हुए आरोपी को आखिरकार पुलिस ने 6 घंटे में ही गिरफ्तार कर लियाl

सम्पति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोन 1, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1, सहायक पुलिस आयुक्त संभाग टीटी नगर के मार्गदर्शन में टीटी नगर पुलिस ने 21 लाख रुपये क़ीमती थार चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

 

 

सचिन गोखले जो एसबीआई बैंक की मैनिट शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और प्लेटिनम प्लाजा में रहते तथा उनका परिवार इंदौर मै रहता था जो कि पारिवारिक कार्य इंदौर गये था जहाँ उनकी आकस्मिक मृत्यु दिनांक 10.03.25 को हो गई थी। जिसकी जानकारी भोपाल स्थित उनके मित्रो के अलावा एसबीआई गेस्ट हाउस के केयर टेकर को भी थी । गोखले जी का आक्समिक निधन होने से प्लेटिनम प्लाजा वाला निवास पर कोई नही था एंव उनके फ्लेट की चाबी एसबीआई के गेस्ट हाउस में रखी रहती थी तथा उनकी थार गाडी पार्किंग में खडी हुई थी । एसबीआई के गेस्ट हाउस के केयर टेकर का भाई तुलसीराम को भी इस बात की जानकारी थी कि श्री गोखले की कार पार्किंग में खडी है एंव उसकी चाबी उनके फ्लैट में है । क्यूकिं तुलसीराम का श्री सचिन गोखले के घर मै आना जाना था इसी मौके का फायदा उठाते हुये गेस्ट हाऊस से चाबी लेकर उनके घर से थार गाडी की चाबी को निकाल कर पार्किंग में खडी थार गाडी को चुराने का प्लान वनाया और जब थार गाडी को लेकर जा रहा था तो वह के गार्ड के द्वारा उससे पुछा गया कि आप गाडी कैसे लेकर जा रहे हो तो उसके द्वारा बोला गया कि सचिन गोखले जी का निधन हो गया है और उनके परिवार को इंदौर में गाडी की आवश्यकता है । इसलिये वहा लेकर जा रहा हूँ और गाडी लेकर चला गया जब गोखले जी के परिचितो को इसकी जानकारी मिली तो उनके द्वारा गोखले जी के परिजनों से बात की तो पता चला कि न तो उनके द्वारा थार गाडी को यहाँ बुलाया गया है और न ही यहाँ पर थार गाडी आई है । तो उनके परिचितों मै से एक संजय नागचंडी के द्वारा गाडी चोरी होने की थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई । रिपोर्ट पर अप.क्र. 213/25 धारा 303(2) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

कैसे पकडाये आरोपी – चूकिं मामला एक मृतक की लग्जरी गाडी की चोरी का था अतः थाना प्रभारी टीटी नगर सुधीर अरजरिया द्वारा घटना की सूचना मिलते ही 02 अलग अलग टीमों का गठन किया गया । जिसमें एक टीम के द्वारा 35-40 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों के फुटैज चैक किये गये । और द्वारा चोरी गई थार गाडी का रूट पाईंट तैयार किया गया । दूसरी टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास व अन्य साक्षियों से पुछताछ की गई । पुछताछ के दौरान प्लेटिनम प्लाजा स्थित एसबीआई के गेस्ट हाउस के केयर टेकर गोविन्द धिमीर से कढाई से पुछताछ की गई तो उसके द्वारा वताया कि उसका भाई तुलसीराम यहाँ पर कभी कभी आता है । और गार्ड के द्वारा वताया गया कि तुलसीराम के द्वारा ही थार गाडी लेजाई गई है । तुलसीराम की लोकेशन ट्रैस की गई तो उसकी लोकेशन पुराने भोपाल स्थित कबाड खाने के आस पास की होनी पाई गई । जहाँ तत्काल टीमों के द्वारा आरोपी व थार गाडी की तलाश किये तो आरोपी के द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया ।

 

जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोका गया और कार चालक से नाम पूछा जिसने अपना नाम तुलसीराम धिमीरे होना बताया जिससे अपराध सदर में थार के सबंध में पुछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये वताया कि मुझे पता चला कि सचिन गोखले की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है और उनकी थार गाडी प्लेटिनम प्लाजा पर

खडी हुई है जिसकी चाबी गेस्ट हाऊस में रखी रहती थी जिसे मैने मौका पाकर चुरा लिया था और उसकी मदद से मैने थार गाडी को चोरी किया था आरोपी थार गाडी को सस्ते दामों पर बैचने कि फिराक में घूम रहा था ।

क्यो चुराई थी गाडीः- आरोपी तुलसीराम धिमीरे जोकि 10 नंबर मार्केट में मोमोस पार्लर में काम करता है तथा 9 वी क्लास तक पढाई की है । उसी पार्लर में काम वाले उसके दोस्त शुभम का 13.03.25 को जन्मदिन था उसी जन्मदिन को प्लान करने के लिये आरोपी गाडी चुराकर सीधा रानी कमला पति स्टेशन पहुचा जहाँ स्टेशन के बाहर दुकानों के सामने सुबह 04.00 बजे इसी थार गाडी पर केक रखकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया और उसके बाद जैसे ही वाहर निकला तो इस गाडी से एक मोटर सायकिल वाले की टक्कर हो गई जिससे थार गाडी का बम्फर टूट गया जिसे सुधारवाने के लिये आरोपी कबाडखाना गया था जहाँ किसी खरीददार से गाडी को बैचने की चर्चा भी कर रहा था । इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और पुलिस की टीम ने आरोपी को मय लग्जरी गाडी के दबोच लिया ।

पुलिस कि इस कार्यवाही से वाहन स्वामी श्री सचिन गोखले का परिवार जो गहन दुख मै है और भोपाल से दूर है । को तत्कालिक सांत्वना मिली है ।

बरामद कुल कीमती मालः- रोक्स ब्लैक कलर की थार क्रमांक MP09DX6615 कीमती 21,00,000/- रूपये

नाम आरोपीगणः-01- तुलसीराम धिमीरे पिता विश्वनाथ धिमीरे उम्र 19 साल नि0 म.न. 119/29 शिवाजी नगर भोपाल।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अरजरिया, उनि राघवेन्द्र सिकरवार , प्रआर कमलेश लाडे , आर धर्मवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button