जबलपुर वन मंडल में पहली बार 200 किलो चंदन की लकड़ी जप्त , 2 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यश भारत।वन विभाग जबलपुर की टीम ने सहजपुर के ग्राम बरखेड़ा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 5 बोरे में रखा करीब 200 किलो चंदन की लकड़ी जप्त की है। उक्त कार्यवाही जबलपुर और शहपुरा वन विभाग के अमले द्वारा की गई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर के अपूर्व शर्मा ने बताया की शहपुरा परिक्षेत्र अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त कर वहां चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की omni van को रोकने की कोशिश की परंतु वह रुकी नही, जिसका पीछा कर शहपुरा परिक्षेत्र का स्टाफ परिक्षेत्र सहायक राजेंद्र गरेवाल और उत्कर्ष मिश्र सहित सभी कर्मचारी सहजपुर के पास बरखेड़ा गांव पहुंचे ।जहां रास्ता बंद था एवं वाहन को लॉक करके आरोपी फरार हो गए थे । गांव वालो से पूछताछ कर एवं गांव वालो की सहायता से 2 आरोपियों को पकड़ा गया । वाहन में लगभग 200 किलो चंदन की लकड़ी 5 बोरो में भरा हुआ था । आरोपियों से पूछताछ जारी है। परिक्षेत्र अधिकारी एवं उनके स्टाफ के यह अहम और बड़ी कार्यवाही है, । जबलपुर वन मंडल में चंदन इससे पहले कभी नहीं पकड़ा गया है। गौरतलब है की अभियुक द्वारा बताया गया है की वह चंदन की लकड़ी गोटेगांव से लेकर आ रहे थे।
इस कार्यवाही को अंजाम देने में राजेंद्र ग्रेवल, उत्कर्ष मिश्र, नीरज भारिल एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।