राहतगढ़ के पास जबलपुर – इंदौर बस की ट्रक से भिड़ंत में 2 की मौत, 12 घायलों में 2 की हालत गंभीर
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ निकटवर्ती कस्बे राहतगढ़ के पास इंदौर की बस और ट्रक में भीषण भिडंत हो गई है। इस दुर्घटना में जहां 2 लोगों की मृत्यु हो गई है वहीं 12 घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यश भारत को मिली जानकारी के अनुसार न्यू लोक सेवा ट्रैवल्स की जबलपुर-इंदौर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 3428 सवारियां लेकर जा रही थी। राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम एरन मिर्जापुर के पास रात करीब 3 बजे सामने से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीबी 2936 से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में दमोह निवासी 28 वर्षीय राहुल पिता स्व. शंकर लाल राय तथा सागर के शाहगढ़ निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण पिता हरबंस पटेल के नाम सामने आए हैं। पुलिस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है। दुर्घटना में घायल मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है।