जबलपुरमध्य प्रदेश
19 वर्षीय युवती घर से अचानक हुई गायब : परिजनों ने कहा- कोई बहलाकर ले गया, पुलिस खोज रही सुराग
जबलपुर, यशभारत। रांझी के विश्वकर्मा मोहल्ले से एक 19 वर्षीय युवती अचानक घर से बिना बताए गायब हो गयी। जब युवती रात भर नहीं आई तो आज गुरुवार को बहन ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
हेड कॉन्सटेबिल दयाराम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी युवती दरमियानी रात से घर से बिनाबताए कहीं चली गयी है। जिसकी शिकायत उसकी बहन पिंकी केवट ने की है। बताया जाता है कि परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि उनकी लाडली को किसी युवक ने बहलाकर, शहर के बाहर ले गया है। आशंका पर पुलिस ने बस स्टाप, रेलवे स्टेशन आदि के सीसीटीव्ही कैमरे चैक करवा रही है। साथ ही गुम इंसान युवती के दोस्तों और रिश्तेदारों के कथन दर्ज करवा रही है।