दीपावली की रात 180 मेगावाट अतिरिक्त बिजली लगी
जबलपुर। इस बार दीपोत्सव पर जबलपुर शहर में करीब 180 मेगावाट बिजली खर्च हुई। इसके लिए बिजली कंपनी द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। बिजली विभाग ने इसके लिए पहले से विशेष प्रबंध किए गए थे साथी कर्मचारियों की ड्यूटी भी जारी रही।
पांचों संभाग में ड्यूटी लगाई गई
जबलपुर शहर के उपभोक्ता को लगातार बिजली की सप्लाई के लिए पांचों संभाग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई । धनतेरस से लेकर दीवाली तक 59 अधिकारियों एवं 536 लाइन कर्मचारियों की शाम चार से रात को 12 तक विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई । खासतौर पर भीड़भाड़ एवं बाजार वाले क्षेत्रों में प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर स्टॉफ की तैनाती की गई। हर एक फीडर पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने की जबाबदारी सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं को सौंपी गई है। बिजली सप्लाई की समीक्षा पांचों संभाग के कार्यपालन अभियंत लगातार कर रहे थे। शहर के सभी 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन पर एसटीएम का टेक्नीकल दस्ता विशेष रूप से निगरानी रखे हुए था। इसके साथ ही कार्यपालन अभियंता स्तर के अधिकारी भी टीमों से सतत संपर्क में रहे। उपभोक्ताओं से विद्युत संबंधी अवरोधों एवं दुर्घटना की सूचना तत्काल कॉल सेंटर 1912, 9425807257 चैटवोट पर कर सकते हैं।
इन्होंने कहा
दीवाली पर शहरी क्षेत्र में बिजली प्रदाय करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रत्येक फ्यूज ऑफ कॉल पर “क्विक रिस्पॉन्स टीम” तैयार की गई है। दीपावली पर विशेष इंतजाम रहे ताकि उपभोक्ताओं को सुगमता हो सके करीब 180 मेगावाट बिजली की खपत हुई।
-इंजी. संजय अरोरा, अधीक्षण यंत्री, शहर वृत्त।