जबलपुरमध्य प्रदेश
16 साल की किशोरी को सांप ने काटा, मौत
जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा सुंदरादेही निवासी 16 साल की किशोरी को सांप के काटने से मौत हो गई। किशोरी मां के साथ रिश्तेदारी में बम्होरी तारादेही गई हुई थी जहां उसे सांप ने काट लिया। थाना बेलखेड़ा में सुवह लगभग 10 बजे श्याम सिंह लोधी 42 वर्ष निवासी सुंदरादेही ने सूचना दी कि आज से 5 दिन पूर्व उसकी बच्ची विनीता लोधी उसकी मां बोती बाई के साथ मेहमानी में ग्राम बम्होरी तारादेही गयी थी। 11 जुलाई की सुवह लगभग 4 बजे उसके बहनोई जवाहर सिंह ने फोन पर बताये कि विनीता को रात मे सर्प ने काट लिया है ईलाज नहीं करा पाये विनीता की मौत हो गई। । सर्प काटने से बेटी16 वर्ष का की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।