अधिकतम तापमान में गिरावट कड़ाके की ठंड के आसार, छाएगा घना कोहरा, बारिश की संभावना कम

जबलपुर यश भारतः शनिवार को हुई बारिश के बाद रविवार को मौसम आमतौर पर खुला रहा और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई अधारताल स्थित मौसम कार्यालय के प्रभारी डीके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आसमान साफ होने के बाद अब तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बन गई है हालांकि इस बीच जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बौछार पडने की भी आशंका है लेकिन आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना ज्यादा है
वर्तमान मौसम के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान शनिवार के बराबर ही 14.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा इस बीच उत्तर से चलने वाली हवाओं की रफ्तार 2 किलोमीटर प्रति घंटा की रही गत वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया था मौसम कार्यालय प्रभारी के अनुसार आसमान साफ होने के बाद कोहरा पडने की संभावनाएं बढ़ गई है वही दिन और रात के तापमान में एक बार फिर गिरावट का सिलसिला शुरू होगा और आने वाले दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है
उल्लेखनीय की पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते शनिवार को जिले में लगभग सभी जगह बारिश हुई और अल सुबह शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक रुक कर शाम तक जारी रहा लेकिन रविवार को आसमान पर बादलों की आवाजाही तो दिखी लेकिन बारिश नहीं हुई अलबत्ता अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई और आने वाले दिनों में यह गिरावट और तेज रहेगी जिसके कारण कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बढ़ रहे हैं लोगों को नए साल का जश्न कड़की की ठंड के बीच मनाना पड सकता है ः