ड्राइवर ने मांगा वेतन तो हाईवा मलिक ने साथियों के साथ लाठियों से किया लहू लोहान : वेतन न देने पर ड्राइवर ने किया था काम छोड़ने का फैसला, मामला दर्ज
मैहरl- दीपावली पर्व पर मोटर मालिक से वेतन मांगना हाईवा ड्राईवर को उस वक्त महंगा पड़ गया जब विरोध करने पर मोटर मालिक ने अपने साथियों के साथ दो ड्राइवर पर लाठियों से हमला कर लहू लोहान कर दिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसकी जांच जारी हैl
मामला पैसे के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है जहाँ आरोपी दीपक सिंह जिसकी कुछ हाइवा ट्रक उड़ीसा राज्य मे ट्रांसपोर्टिंग के काम से चल रहे है, उन सभी गाड़ियों के ड्राइवर मैहर जिले के है ड्राइवर को सही समय पर पैसा ना मिलने पर ड्राइवर काम छोड़कर अपना पैसा मांगने वापस मैहर आ गए, इस बात से नाराज दीपक सिंह एवं उसके भाई ने ड्राइवर अंकित कोल को स्टेट बैंक चौराहा बुलाया अंकित के साथ उसका साथी सूरज साकेत एवं लाला गौतम बातचीत करने पहुंचे थे, वही बातचीत के दौरान दीपक सिंह ने अंकित कोल, और सूरज साकेत की लाठी डंडा से मारपीट कर दी , जिसकी FIR मैहर थाने मेंदर्ज कराई गई, मामले की विवेचना कर पुलिस कार्यवाही कर रही हैl