जबलपुरमध्य प्रदेश
1 सितंबर से खुलेंगे सरकारी स्कूल: कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक 50 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचेंगे स्कूल
जबलपुर, यशभारत। सरकारी स्कूल खोलने की पूरी तैयारी हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि एक सितंबर से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी स्कूल खोले जाएंगे। प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में आगामी 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कक्षाओं के संचालन प्रारंभ करने के संबंध में संपन्न हुई बैठक।
कक्षाओं के संचालन के दौरान अभिभावकों की सहमति और कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है ।
बैठक में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।