मध्य प्रदेशराज्य
1 लाख 35 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार : चोरी, रेप क़े 46 मामले हैं दर्ज

रीवा lपुलिस ने 1 लाख 35 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि रीवा जिले के अलग-अलग थानों में आरोपी शिवेंद्र गौड़ के खिलाफ चोरी, लूट, रेप सहित करीब 23 मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके अन्य गैंग मेंबरों की जानकारी जुटा रही है।
बीते दिनों गढ़ थाना अंतर्गत हुई रेप और चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी शिवेंद्र गौड़ को कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ रीवा जिले में अलग-अलग थानों में करीब 23 सहित अन्य जगहों में कुल मिलाकर 46 मामले दर्ज हैं। जिनमें से ज्यादातर चोरी और लूट के बताए जा रहे हैं।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी शिवेंद्र सिंह से उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है साथ ही फिलहाल कुछ चोरी का मशरूका का जप्त कर लिया गया है और बाकी के बारे में भी पूछताछ जारी है संभावना जताई जा रही है की शिवेंद्र की पूछताछ के बाद चोरी के पूरे गिरोह को पकड़ा जा सकेगा। साथी बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया जा सकेगा।