WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
देशभोपालमध्य प्रदेश

हेड कांस्टेबल पर फायरिंग के आरोपी अच्छू शर्मा का शॉर्ट एनकाउंटर, 30 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा : मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट ने SHO को बचाया

Table of Contents

सतना। जैतवारा थाना परिसर में प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग पर फायरिंग करने वाले आरोपी अच्छू शर्मा उर्फ आदर्श को पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। टिकुरी-अकौना मार्ग स्थित ईंट-भट्ठे के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। वहीं मौके पर मौजूद कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे।

 

घटना करीब रात ढाई बजे की है। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं SHO मिश्रा का भी उपचार जारी है।

 

10 टीमें सर्चिंग में जुटी थीं

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अच्छू शर्मा टिकुरी-अकौना मार्ग के पास ईंट भट्ठे पर छिपा है। तत्काल जिले की 10 पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया और क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया। जैसे ही आरोपी ने बाहर निकलकर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी घायल हो गया।

 

28 अप्रैल को प्रधान आरक्षक पर की थी फायरिंग

उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल की रात जैतवारा थाना परिसर में आरोपी ने प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी थी, जो कंधे के पास लगी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। आईजी रीवा रेंज ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹30 हजार का इनाम घोषित किया था।

 

पुलिस पूछताछ से था नाराज, परिवार भी कर चुका है बेदखल

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी आदर्श बाइक चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाए जाने से नाराज था। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर उसके माता-पिता उसे पहले ही घर से निकाल चुके हैं। यहां तक कि दादी ने भी डर के कारण गांव छोड़ दिया है।

 

तीन दिन पहले लगाई थी दादा-दादी के घर में आग

फायरिंग की घटना से ठीक तीन दिन पहले आरोपी ने अपने दादा-दादी के घर में आग लगा दी थी। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इसके बाद से दादा-दादी ने भी गांव छोड़ दिया।

 

पेट्रोल पंप पर सिगरेट से पेट्रोल बहाने का वीडियो आया सामने

फायरिंग की घटना के बाद आरोपी का छह महीने पुराना एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह पेट्रोल पंप पर जलती सिगरेट के साथ पेट्रोल बहाता नजर आ रहा है। कर्मचारी भय के कारण दूरी बनाकर खड़े दिखे।

 

सैनिक गांव से जुड़ता है आरोपी, पिता रिटायर्ड CRPF जवान

मेहुती गांव, जिसे सैनिक गांव के नाम से जाना जाता है, वहां के 250 से ज्यादा युवा सेना में कार्यरत हैं। आरोपी आदर्श के पिता विवेक शर्मा भी रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान हैं। परिजनों ने बताया कि आदर्श की हरकतों से तंग आकर वे सतना शिफ्ट हो चुके हैं।

 

एसपी ने की टीम की सराहना

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे और पूरी टीम से जानकारी ली। मौके पर सीएसपी महेंद्र सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button