जबलपुरमध्य प्रदेश

हिरदेनगर मेला को लेकर जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के बीच ठनी: हाईकोर्ट जा सकता है मामला

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मण्डला, यश भारत l जिले का अति प्रचीन प्रसिद्ध प्रदेश स्तरीय हिरदेनगर का मचलेश्वर मेला जो कि महाशिवरात्रि से होलिका दहन तक आयोजित होता है। इस मेले का आयोजन जनपद पंचायत मण्डला द्वारा किया जाता रहा हैl

 

वर्ष 2023 में इस मेले का आयोजन पेसा एक्ट का हवाला देते हुये ग्राम पंचायत हिरदेनगर द्वारा किया गया था। किंतु 10 फरवरी 2024 को पंचायत राज संचालनालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस वर्ष उक्त मेले का आयोजन करने का दायित्व जनपद पंचायत मण्डला को दिया गया था। वहीं पंचायत राज संचालनालय द्वारा  उक्त‍ आदेश को संशोधित करते हुए पुन: मेले का आयोजन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है l

 

जिससे जनपद सदस्यों में खलबली मची हुई है। मेले के आयोजन को लेकर जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के बीच महौल गरमाया हुआ है 08 मार्च से मेला का शुभारंभ होना है लेकिन झमेला जारी है। विगत दिवस जनपद सस्दयों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस विषय को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी लगाई जायेगी ऐसी स्थिति में इस वर्ष मेले का आयोजन कैसे होगा ये बड़ा विषय है ? आपको बता दे कि पिछले वर्ष इस मेले की नीलामी ग्राम पंचायत के द्वारा कराई गई थी जो निर्धारित राशि से काफी कम राशि प्राप्त हुई थी जबकि प्रतिवर्ष राशि में बढ़ोत्तरी होती रही है।

Related Articles

Back to top button