हिरण की खाल के साथ युवक गिरफ्तार : सुहागी के हनुमान मंदिर के पास खाल बेंचने दो घंटे से खड़ा था तस्कर आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सुहागी हनुमान मंदिर के पास पुलिस ने हिरण की खाल के साथ एक युवक तस्कर को दबोचा है। जो हिरण की बेसकीमती खाल को बेंचने के लिए हनुमान मंदिर के पास करीब दो घंटे से खड़ा था। पुलिस ने खाल जब्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि स्टाफ के साथ गश्त कर दुर्गा पंडाल चेक कर रहे थे। उसी दौरान जवाहर नगर मेन रोड दुर्गा पडाल के पास सूचना मिली कि एक आदमी उम्र करीब 30 – 35 साल का युवक, दाढ़ी-मूंछे रखे हुये है जो एक पीले रंग की बोरी में अपने पास हिरण की खाल बेचने के लिये हनुमान मंदिर के सामने सुहागी में खड़ा है । पुलिस यदि तत्काल दबिश दे तो आरोपी को दबोच सकती है।
तत्काल पहुंचा दस्ता
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस का दस्ता तत्काल सुहागी हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, जहां आरोपी पीले रंग की बोरी लिये खड़ा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी वीर विक्रम ठाकुर पिता ब्रजराजसिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी थाना अधारताल को दबोच लिया।
बेंचने के लिए बोरी में रखा था खाल
जिसके कब्जे मे रखे पीले रंग की बोरी को सभी के समक्ष खोलकर देखने पर उसके अंदर एक हिरण जैसे जानवर की दिखने वाली खाल मिली। जिसे कब्जे में रखने के संबर में दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। उपरोक्त पीले रंग की बोरी में रखी हिरण जानवर की बिकने वाली खाल को अवैध रूप से कब्जे में रखे पाये जाने पर जब्त कर, मौके पर सीलबंद किया गया । उपरोक्त आरोपी का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 40.51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का घटित करना पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहान गिरफ्तारी का कारण बताये हुये आरोपी वीर विक्रम ठाकुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया । प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।