हाथ – पैर में बंधी जंजीर के साथ युवक शहर की मुख्य सड़क पर दौड़ा : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में यह सच्चाई आई सामने….

रीवा यश भारत| शहर की मुख्य सड़क पर हाथ पैर में जंजीर बांधकर एक युवक दौड़ता हुआ दिखाई दिया |युवक को इस हालत में देखकर वहां से गुजर रहे लोग हैरान रह गए. उन्हें ऐसा लगा कि कोई अपराधी पुलिस की गिरफ्त से भाग कर फरार हो गया है. इस हालत में युवक को सड़क पर दौड़ता देखकर वहां से गुजर रहे कार सवार एक व्यक्ति ने युवक का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद वह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है. पुलिस भी इस वीडियो को देखकर असमंजस में पड़ गईl
शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो को देखकर लोगों के साथ पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पठानी सूट पहने एक युवक शहर की सड़कों पर दौड़ रहा है. इतना ही नहीं युवक के हाथ और पैर लोहे की जंजीर से बंधे हुए हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से चकमा देकर भाग रहा हो. घटना का वीडियो देखते ही पुलिस अधिकारी भी सख्ते में आ गए. जिसके बाद कई थानों की पुलिस टीम वायरल वीडियो की तफ्तीश करने मे जुट गईl
जंजीरों से बंधा युवक रीवा की सड़क पर दौड़ा
सकते में आ गए पुलिस अधिकारी
कई घंटे तक चली पुलिस की छानबीन के बाद वायरल वीडियो की तफ्तीश पूरी हुई. जिसके बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो में लोहे की जंजीर से बंधा सड़क पर दौड़ते दिखाई दे रहा युवक शायद मानसिक रूप से विक्षिप्त है. किसी कारण वश वह अपने घर से भाग कर शहर की सड़क में पहुंच गया. हालांकि पुलिस इस युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाई हैl
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि “सोशल मीडिया से एक वीडियो संज्ञान में आया था. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ और पैर में जंजीर बंधी थी और वह कॉलेज चौराहा के पास से मार्तण्ड चौराहे की तरफ भाग रहा था. वीडियो देखकर ऐसा लगा कि कोई आरोपी पुलिस की पकड़ से भागा है. मगर जब तस्दीक की गई तो पता चला कि युवक कोई आरोपी नहीं है. प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है कि युवक रीवा का ही रहने वाला है और मानसिक रूप विक्षिप्त है. संभवता किसी ने युवक को इसी स्थिति में रखा था. पुलिस अभी जांच कर रही है जो भी तथ्य आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगीl