जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

हरियाणा-मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री चरगवां ललपुर गांव में:अब ड्रोन से होगा यूरिया का छिड़काव, यूरिया की तुलना में नैना तरल यूरिया बेहतर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

 

WhatsApp Image 2021 11 07 at 13.09.19जबलपुर, यशभारत। खेतों में यूरिया छिड़काव ड्रोन से होगा इसका एक उदाहरण चरगवां के ललपुर में देखने को मिला। मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल और जे पी दलाल ने यहां चरगंवा रोड स्थित ग्राम ललपुर में फसल पर ड्रोन से नैनो तरल यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन देखा । प्रर्दशन का आयोजन इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) द्वारा दलाल कृषि फार्म की कृषि भूमि पर किया गया था । किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री के साथ हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल भी मौजूद थे । इस मौके पर इफ्को के अधिकारियों ने बताया की नैनो तरल यूरिया, यूरिया का बेहतर विकल्प है । यूरिया की तुलना में नैनो तरल यूरिया का उपयोग कहीं ज्यादा आसान है और यह यूरिया से सस्ता होता है । फसल पर इसका छिड़काव पानी में मिलाकर किया जाता है ।

WhatsApp Image 2021 11 07 at 13.09.16
इसके पहले किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री पटेल ने आज सुबह हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल के साथ जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के बायोफर्टिलाइजर सेंटर का अवलोकन किया । श्री पटेल ने इस अवसर पर मौजूद कृषि वैज्ञानिकों चर्चा की तथा जैव उर्वरकों के इस्तेमाल के लिये किसानों को जागरूक और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई ।

WhatsApp Image 2021 11 07 at 13.09.13

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button