हम मरेंगे तो ठेकेदार को भी ले डूबेंगे : रेलवे सफाई कर्मी और ठेकेदार में ठनी, महिला मजदूर के बाल पकड़कर की अभद्रता
जबलपुर। रेलवे सफाई कर्मचारी और नए ठेकेदार में आज इस बात को लेकर हंगामा हो गया कि ठेकेदार पुराने मजदूरों को कार्य से निकलाकर नयी भर्ती कर रहा था, जब पुराने मजदूरों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने पहले तो कह दिया कि उनके पास चालीस मजदूरों को ही रखने के आदेश है। लेकिन जब नयी भर्ती की जाने लगी तो सफाई कर्मियों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद ठेकेदार के गुर्गों ने महिला मजदूरों के बाल पकड़कर उनसे अभद्रता की। मामला बढ़ते देख दोनों पक्षों की शिकायत पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार उर्मिला बर्मन सफाई कर्मी रेलवे स्टेशन ने बताया कि हम लोग वर्षों से रेलवे में सफाई कर्मचारी है और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे है। लेकिन ठेका चेंज होते ही अब नया ठेकेदार पुराने कर्मियों को निकालकर नए लड़कों को काम पर रख रहा है। जब इस बात को लेकर ठेकेदार से बात करना चाही तो उनके साथियों और कर्मियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए बाल पकड़कर खीचें और जान का भय दिखाने लगे। सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि उन्हें निकाला गया तो वह सभी को ले डूबेंगे। जिसके बाद मामला बढ़ गया। लेकिन समस्या का जब कोई समाधान नहीं निकला तो दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज करवाकर, जांच की मांग की है।