हमले में घायल महिला ने उपचार के दौरान अस्पताल तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया हत्या का मामला. तलाश जारी

जबलपुर यशभारत।बरगी नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत बरबटी गांव में अपनी साल की बच्ची के साथ लहुलुहान अवस्था में मिली 30 वर्षीय कविता गुप्ता ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इस घटना के संबंध में बरगी नगर चौकी प्रभारी जानकारी देते हुए बताया कि
महिला गढ़ा फाटक निवासी नमन विश्वकर्मा ने उस पर जानलेवा हमला किया था।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हमलावर युवक ने महिला को पांच से छह बार चाकू मारे थे। जिसके चलते महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि महिला कविता गुप्ता बल्देवबाग क्षेत्र की रहने वाली है।जो अपनी 2 साल की बेटी के साथ 25 मई को नमन विश्वकर्मा के साथ बरबटी गांव के पास घूमने गई थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद नमन ने महिला के ऊपर चाकू से महिला पर 5 से 7 बार हमला कर दिया था। बरगी नगर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास के बाद हत्या का मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।







