ग्वालियर में हनी ट्रेप का मामला सामने आया है। एक युवती ने रिटायर्ड फौजी को अपने जाल में फंसाकर 1.20 लाख रुपए ऐंठ लिए। पर जब ब्लैकमेल की दूसरी किश्त लेने युवती आई तो पुलिस ने उसके दो दोस्तों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती बेहद शातिर है। उसने बुजुर्ग फौजी से कार में लिफ्ट ली थी। इसके बाद उसके साथ सेल्फी लेकर मोबाइल नंबर ले लिया। फिर सोशल साइट्स पर उसे फ्रेंड बनाकर चैटिंग करने लगी। बीच-बीच में अश्लील चैट की। उसके बिछाए जाल में फौजी फंसला चला गया। इन्हीं चैट और वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। युवती बेहद शातिर है। क्राइम ब्रांच बुधवार शाम को उसे कोर्ट में पेश करेगी। रिमांड मांगी जाएगी। अभी कुछ और लोागें को ब्लैकमेल करने की बात पता लगी है। उनसे मिली कार भी ब्लैकमेल की रकम से खरीदी गई है ऐसा भी पता लगा है।
यह है मामला
गोला का मंदिर पिंटो पार्क निवासी 61 वर्षीय शेर सिंह (बदला हुआ नाम) सेना से रिटायर्ड फौजी हैं। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को वह स्टेशन से गोला का मंदिर की तरफ आ रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आए। वॉटसएप पर युवती ने मैसेज किए। जिस पर फौजी की उससे बात होने लगी। इसके बाद सोशल साइट्स पर फौजी से चैटिंग शुरू कर दी। कुछ दिन सामान्य बात की और उसके बाद अश्लील चैटिंग और वीडियो कॉलिंग शुरू कर दी। फौजी को भी समझ नहीं आया तो उसने भी रिप्लाई किया। इसका उन्होंने स्क्रीन शॉर्ट ले लिया। इसके बाद युवती ने 25 अक्टूबर को फौजी को कॉल किया। उस समय वह जौरासी से लौट रहा था। युवती मालवा कॉलेज के पास मिली। गाड़ी में बैठी और कुछ दूरी पर उतर गई। इस दौरान उसने सेल्फी भी ली। 12 नवंबर तक युवती से बात होती रही। उसी दिन युवती ने उसे रात को मेला ग्राउंड में मिलने बुलाया। यहां जब युवती आई तो फौजी भी मिलने आया। इसी समय कार सवार दो युवक वहां आ गए और फौजी को ब्लैकमेल करने लगे। उसके चैट, वीडियो और युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर झूठी FIR कराने की धमकी दी। बदले में 5 लाख रुपए मांगे। काफी देर बाद इस मामले में एक आरोपी ने दोनों पक्षों को 1 लाख 20 हजार रुपए में राजी कर लिया। कुछ देर बाद फौजी ने यह रकम दे दी। अब 16 नवंबर की रात युवती और उसके साथी ब्लैकमेल कर दूसरी किश्त लेने आए। इसी समय रिटायर्ड फौजी ने क्राइम ब्रांच को सूचना दे दी थी। क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर हनी ट्रेप कर रुपए ऐंठने वाली युवती विनिता उसके दोनों साथी अनुराग भारद्वाज व अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply