हत्या कर के शव को जलाने का प्रयास, पुराना बस स्टैंड नव भारत प्रेस बिल्डिंग मैं हुई वारदात
अपराध में शामिल दो गार्ड को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मृतक बिल्डिंग के सामने लगाता था चाय की दुकान
जबलपुर यश भारत। शनिवार की रात पुराना बस स्टैंड स्थित नव भारत प्रेस की पुरानी बिल्डिंग में पुलिस को आग लगने की सूचना मिली सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब घटना स्थल पर जाने का प्रयास किया तो उन्हें वहाँ एक अज्ञात व्यक्ति की लॉस दिखी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाकर शव को बहार निकला गया तो उसकी पहचान बिल्डिंग के सामने ही चाय की दुकान लगाने वाले विकास पटेल के रूप में हुई। वही मौके पर मौजूद दो सुरक्षा गार्ड हेमराज और ज्ञानी ठाकुर से पूछ ताछ के दौरान उन्होंने सोनू की हत्या करके जलाने के प्रयास को स्वीकार किया है पुलिस के अनुसार तीनों ही लोग वहाँ रहा करते थे और पूर्व में शराब पीने को लेकर उनके बीच में कुछ विवाद हुआ था ।जिसके चलते सोनू और ज्ञानी ने मिलकर विकास पटेल की हत्या को अन्जाम दिया और लाश की ठिकाने लगाने के लिए बिल्डिंग के अंदर आग लगा दी।
Dee