स्वास्थ्य केन्द्र में चोरी : सीसीटीव्ही सहित हजारों का माल पार
जबलपुर, यशभारत। अधारताल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का चैनल गेट का ताला तोड़कर शातिर चोर एलसीडी टीव्ही, सीसीटीव्ही सहित वायोमेट्रिक अटेण्ड्स मशीन में हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस अब सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि शैलेश नेमा 36 वर्ष निवासी दमोहनाका कोतवाली ने पुलिस को बताया कि वह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भड़पुरा संजयनगर में फ ार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ है । अस्पताल की सफ ाई कर्मचारी पार्वती राजपूत ने मोबाईल से सुपरवाईजर राजेन्द्र सिंह तेकाम को सूचना दी गयी कि अस्पताल के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर उसने जाकर देखा तो चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। दरवाजा खुला था , अंदर जाकर देखा तो डेली मेडिसन रूम की एलसीडी टीव्ही, 2 मानिटर एसआर कम्पनी के, सीसीटीव्ही मॉनीटर एवं डीबीआर, वायोमेट्रिक अटेण्ड्स मशीन, यूपीएस इंटेक्स कम्पनी का गायब था।