स्लीमनाबाद में नेगवां के पास बस की ठोकर से महिला की मौत, पति गंभीर घायल, ट्राइंगल एक्सीडेंट में कार सवारों को भी चोटें

कटनी। स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैगवां के पास आज दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राहगीर एकत्रित हो गए तथा पुलिस को खबर की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की।
स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि जबलपुर से कटनी की ओर आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक टी एम 73 एईबी 26 ने तेवरी के पास नेगवां में सड़क किनारे जा रही कार को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 ई एन 6271 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि उसमें सवार महिला सुरसा बाई यादव 60 वर्ष और उसका पति लक्ष्मी यादव उछलकर दूर जा गिरे। घटना स्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति घायल हो गया। बस तेलंगाना की बताई जा रही है। घटना में कार क्रमण एमएच 34 सीडी 0434 भी बस से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवाल चार पांच लोगों को भी चोटें आने की खबर है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। राहगीरों में घटना के बाद आक्रोश व्याप्त हो गया। राहगीरों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। महिला भदनवारा की रहने वाली बताई जा रही है। मोटरसाइकिल कटनी की ओर आ रही थी।