देश

स्लीमनाबाद पुलिस ने किया महिला की अंधी हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, शारिरिक संबंध बनाना चाहता था आरोपी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने ग्राम लिंगरी में हुए अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। महिला से शारिरिक संबंध नही बनाने से उत्तेजित होकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी।
पत्रकार वार्ता में एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया की विगत एक मार्च को थाना स्लीमनाबाद मे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लिगरी डुगरिया हार बलवीर सिंह के खेत मे बने मकान की परछी मे पंजी उर्फ कोमल कोल की पत्नि शिवकुमारी मृत अवस्था मे चित्त पड़ी है, जिसके सिर के दाहिने तरफ एवं पीछे तरफ काफी गहरे घाव है। काफी मात्रा मे खून निकला है जो मिट्टी मे सूख गया है। शिवकुमारी खून से लथपथ मरी पड़ी है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर घटना को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल मर्ग क्रमांक 25/25 दर्ज किया जाकर अपराध क्रमांक 142/25 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना प्रारंभ की की गयी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पर्दाफाश

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा पु से) ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मृतिका शिवकुमारी कोल की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया को निर्देशित किया और एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक विवेचना टीम का गठन किया जिसमे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया, सउनि बृजेन्द्र उरमलिया, सउनि जुबेर अली, प्र.आर. 699 अंजनी मिश्रा, प्र.आर. 686 तेज प्रकाश, आर. 339 विशाल शिवहरे, के साथ साइबर सेल से प्रशांत कुमार को शामिल किया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में हिमांशु सिंह ठाकुर पिता कल्लू सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी लिगरी हार थाना स्लीमनाबाद एवं चिप्पू भुमिया पिता दिबिया भुमिया उम्र 40 साल निवासी लखनवारा थाना स्लीमनाबाद को गिरफ्तार किया गया है।

इस तरह हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया गया एवं भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉड के माध्यम से घटनास्थल एवं इसके आसपास के साक्ष्य एकत्रित किए गए। साइबर टीम के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए और आरोपियों की पहचान स्थापित करने के लिए एक रणनीति बनाई गई।एकत्रित साक्ष्य एवं तकनीकी डाटा विश्लेषण करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई की आरोपियों द्वारा घटना, दिनांक 28 फरवरी की दरमियानी रात को घटित की गई और घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। तकनीकी साक्ष्य के
विश्लेषण से थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम लिगरी हार निवासी हिमांशु सिंह ठाकुर और ग्राम लखनवरा निवासी चिप्पू भुमिया की पहचान संदिग्ध के रूप में हुई, जिससे सघन पूछताछ की गई और आरोपी के मुख्य आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर द्वारा मृतिका शिवकुमारी कोल के साथ दुष्कर्म कर कुल्हाड़ी से मारपीट कर हत्या करना, घटना कारित करना और चिप्पू भुमिया द्वारा घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी को छिपा कर अपनी मडईया मे रखना व आरोपी को बाहर भगाना स्वीकार इस आधार पर आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर एवं चिप्पू भुमिया को गिरफ्तार किया गया।

इस कारण की गई हत्या

आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि मुख्य आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर द्वारा रात्रि करीब 10 बजे चिप्पू भुमिया की मड़ईया से कुल्हाड़ी लेकर शिवकुमारी कोल के पास शारीरिक सबंध बनाने की नियत से गया था। जो खेत मे बनी परछी मे शिवकुमारी लेटी हुई थी। आरोपी हिमांशु द्वारा महिला का पति खेत मे न होने से शारीरिक सबंध बनाने की बात कही। जिससे महिला ने चिल्लाकर भगाने का प्रयास किया तो मृतिका शिवकुमारी कोल के ऊपर चढ़ गया और जबर्दस्ती गलत काम करने लगा। जिसका शिवकुमारी कोल चिल्लाकर विरोध करने लगी। तो आरोपी हिमांशु सिंह के डरा कि यहा कोई आ न जाये तो महिला के उपर से उठकर अलग हुआ और यह सोचा कि यह बात शिवकुमारी कोल अपने पति पंजी उर्फ कोमल कोल को बता देगी इस कारण से कुल्हाड़ी से शिवकुमारी कोल के सिर मे 4-5 वार कर मारा जब मर गयी तो आरोपी हिमांशु मृतिका का मोबाईल एवं कुल्हाड़ी लेकर अपने खेत मे बनी मडईया मे आकर कुल्हाड़ी मड़ईया के पीछे रखकर सो गया। अगले दिन आरोपी हिमांशु द्वारा चिप्पू भुमिया को पूरी बात बताकर देखने भेजा तो वह देखकर आकर बताया कि शिवकुमारी कोल मरी हुई पड़ी है। जो चिप्पू द्वारा हिमांशु को बोला गया कि तू यहां से कुछ दिनो के लिये बाहर भाग जा तब आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी चिप्पू भुमिया से उसकी मडईया मे छिपवा दिया एवं मृतिका का मोबाइल लेकर कटनी, बीना तरफ भाग गया था जो यह समझ कर कि दो दिन हो गये है अब कुछ नही होगा वापस अपने गांव लिगरी हार आ गया था।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्याकांड का खुलासा करने में
निरीक्षक अखलेश दाहिया थाना प्रभारी उनि संतोष बड़गैया, सउनि जुबेर अली, बृजेन्द्र उरमलिया,, प्र.आर. अंजनी मिश्रा, प्र.आर. तेज प्रकाश, विजय सिंह, शेख युसूफ, अनिल विश्वकर्मा, अंकित दुबे, लखन पटेल, आर. मनीष पटेल, विशाल शिवहरे, आशीष पटेल, विवेक झारिया, बृजेश सिंह, सोने सिंह, अभिषेक सिंह राजावत, दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा, नेहा भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।

IMG 20250304 WA0988

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu