*स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के छपरा हाईवे की घटना*
जबलपुर यश भारत*
जबलपुर से स्कॉर्पियो वाहन में कटनी मैं अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मिश्रा परिवार में उस समय खुशियां मातम में तब्दील हो गई जब उनकी स्कॉर्पियो स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत छपरा हाईवे पेट्रोल पंप पर एक मकान से टकरा गई इस दुर्घटना एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही स्कॉर्पियो वाहन में सवार 3 महिलाओं सहित एक युवक को गंभीर रूप से चोट आई शाम को हुई इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में दुर्घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों द्वारा स्कॉर्पियो फंसे लोगों की मदद करते हुए बाहर निकाला गया और इस घटना की जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी गई/
इस दुर्घटना के संबंध में सुलगना बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर जयप्रकाश नगर निवासी 51 वर्षीय बृजेश उर्फ बबलू मिश्रा पिता स्वर्गीय केसरी लाल मिश्रा संध्या मिश्रा निशा मिश्रा सुषमा मिश्रा एवं सच्चिदानंद तिवारी स्कॉर्पियो वाहन से कटनी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे इनका वाहन जैसे ही छपरा हाईवे पर पहुंचा ही था कि स्कॉर्पियो का अचानक स्टेरिंग फेल हो गया जिससे वह लहराती हुई एक मकान में जा टकराई इस दुर्घटना में बृजेश उर्फ बबलू मिश्रा को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया वही स्कॉर्पियो में सवार संध्या मिश्रा निशा मिश्रा सुषमा मिश्रा एवं सच्चिदानंद तिवारी को गंभीर रूप से चोट आने के कारण एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए पहले सिहोरा अस्पताल भेजा गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया गया स्लीमनाबाद पुलिस ने दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/