स्काॅलर फीस वसूलने परीक्षा से वंचित करने की धमकी
निजी कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआई ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
जबलपुर, यशभारत। निजी कॉलेजों के द्वारा छात्रों पर स्कॉलर फीस जमा करने को लेकर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है, हालांकि इन छात्रों को अभी तक स्कॉलर नहीं मिली है। बावजूद इसके निजी कॉलेज पैसे ना जमा कराने पर परीक्षा से वंचित करने की धमकी दे रहे हैं। जिसके विरोध में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने जिलाध्यक्ष विजय रजक की अगुवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा और निजी कॉलेजों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की। इस मौके पर विजय का कहना है कि कोरोना काल की परिस्थितियों का फायदा निजी कॉलेज उठा रहे हैं।
जिसके चलते छात्रों को अभी तक स्कॉलर ना मिलने के बावजूद भी उनसे पैसा जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसमें शहर के स्कूल भी शामिल है और पैसा ना जमा करने पर परीक्षा से वंचित करने की धमकी दी जा रही है। छात्रों ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा आदेश पारित कर परीक्षा में छात्रों को बैठने की अनुमति प्रदान की जाए और छात्रों पर अनैतिक दबाव डालने वाले निजी कॉलेजों पर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर शुभम रजक, शुभांशु कनौजिया सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।