स्काउट गाइड का एक दिवसीय शिविर संपन्न : ग्वारीघाट के तट पर सफाई अभियान कर श्रमदान किया
सालीवाडा। पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक सालीवाडा के स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थियों का एकदिवसीय शिविर मां नर्मदा के तट पर ग्वारीघाट में संपन्न हुआl
रविवार के दिन स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने स्काउट शिक्षक मनोज पांडे तथा गाइड शिक्षिका श्रीमती निशि प्रभा सिंह के साथ मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर ग्वारीघाट के तट पर सफाई अभियान कर श्रमदान किया । इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आभा वानखेडे एवं भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष श्री आशीष भट्ट द्वारा भी विद्यार्थियों को स्काउट गाइड की गतिविधियों बारे में बताया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गयाl
स्काउट गाइड की विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के शिक्षक श्री ऋषि कुमार नंदा दीपांशु पाठक नीलेश कुशवाहा की उपस्थित थे।
स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को प्राचार्य मैडम द्वारा मोटरर बोट पर मां नर्मदा का भ्रमण भी कराया गया।