सोशल मीडिया पर फोटो वायरल:जूते पहनकर पूजा करते हुए दिखे भाजपा जिलाध्यक्ष , घिरे तो बोले-पूजा के बाद का है
भाजपा के पितृ पुरुष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी का जूते पहनकर पूजा करता हुआ फोटो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने घेरा तो उन्होंने सफाई दी। पार्टी ने कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था।
सुंदरकांड समाप्त होने के बाद आरती हुई और इसके बाद पुष्पांजलि के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के पास हाथ में फूल लिए खड़े भाजपा जिलाध्यक्ष जूते पहने नजर आए। फोटो में इस कतार में और भी नेता हैं, लेकिन वे जूते उतारे नजर आए।
यह फोटो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने इस फोटो पर जिलाध्यक्ष को जमकर घेरा। इस मामले में माखीजानी ने भास्कर को सफाई दी कि आरती के बाद उन्होंने जूते पहने थे। इसी बीच एक कार्यकर्ता ने उनके हाथों में फूल दे दिए। फूल पकड़कर वे दोबारा खड़े हो गए और इसी बीच उनका फोटो खिंच गया।