सेना के 97 पदों की भर्ती के लिए सागर में 1 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं का रेला टूटा : अव्यवस्थाओं से परेशान युवा सड़कों पर भटकने को हुए मजबूर
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सेना में भर्ती के लिए सागर में युवा बेरोजगारों का रेला टूट पड़ा है। सेना के टीए बटालियन में कुल 97 पदों के लिए प्रदेश के कई जिलों समेत देश के अन्य राज्यों से करीब 1 लाख बेरोजगार युवक यहां पहुंचे हैं। युवा बेरोजगारों की इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने से सरकार के दावों की कलई भी खुलकर सामने आ गई है।
सेना की टीए बटालियन द्वारा 97 पदों की भर्ती के लिए सागर के महार रेजिमेंट सेंटर में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। सेना में नौकरी के लिए भाग्य आजमाने के लिए मप्र समेत उत्तर प्रदेश व अन्य कई राज्यों के हज़ारों बेरोजगार युवा पिछले 3 दिनों से लगातार यहां पहुंच रहे हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से लेकर शहर के मुख्य बाजार और भर्ती स्थल से लगे हुए सदर व भगवानगंज क्षेत्र की सड़कों पर भर्ती के इच्छुक इन युवाओं की भीड़ के हुजूम हर तरफ दिखाई दे रहे हैं। इन उम्मीदवारों को रुकने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों, प्लेटफॉर्म और मंदिरों में रात काटने के बाद सुबह होने के पहले ही पहुंचना पड़ रहा है। इतनी बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं के यहां पहुंचने से बेखबर जिला प्रशासन या सेना द्वारा इनके रुकने खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते ये युवा कुछ देर आराम करने या अपनी भूख मिटाने के लिए सड़कों पर भटकते हुए देखे जा रहे हैं। जिले के जनप्रतिनिधि और सरकार के मंत्री भी इस दिशा में उदासीन बने हुए हैं। भर्ती के लिए बड़ी संख्या में इन युवाओं के यहां पहुंचने के कारण ट्रेनों में भी भारी भीड़ चल रही है और कोच के अंदर खड़े होने की भी जगह नहीं दिख रही है जिस कारण जनरल कोच व रिजर्वेशन लेकर यात्रा करने वाले यात्री भी बेहद परेशान हो रहे हैं। हालांकि भैंसा गुरुद्वारा तथा कुछ समाजसेवियों द्वारा इनके लिए लंगर लगाए गए हैं लेकिन भीड़ की तुलना में वे भी नाकाफी हो रहे हैं।
सेना में भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता के साथ 5 मिनिट के अंदर 1600 मीटर की दौड़ पहला मापदंड रखा गया है जिसमें वरीयता से पास होने के बाद उम्मीदवार को अन्य परीक्षाओं से गुजरना होगा। इस पहली परीक्षा में पास होने के लिए कई युवा शक्ति वर्धक दवाइयों तथा इंजेक्शन का भी प्रयोग कर रहे हैं जो चिकित्सकों के अनुसार काफी जोखिम भरा काम है। इसे लेकर दौड़ लगाने तथा धूप में रहने पर कार्डियक अरेस्ट का खतरा हो सकता है।लेकिन रोजगार की आस में युवा इस खतरे से बेखबर बने हुए हैं।