जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सुसाइड नोट लिखकर घर से गायब हुई चार सतना की छात्राएं कटनी स्टेशन में मिली : सुसाइड नोट में लिखा- पापा आप जो समझते हैं वैसा कुछ नहीं है….

सतनाl सतना में सुसाइड नोट छोड़कर घर से निकली चार छात्राएं कटनी स्टेशन में पुलिस को मिली है सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि पापा जो आप समझते हैं वह सब गलत है ….l सतना से पुलिस की एक टीम उन्हें लेने के लिए कटनी रवाना हुई है। मामला क्या है अभी जांच के बाद ही सामने आएगाl
मामला टिकुरिया टोला इलाके का है। बताया जा रहा है कि 8वीं कक्षा की 4 छात्राएं शनिवार को टिकुरिया टोला स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम देने आई थीं। इनका दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर था। पेपर देने के बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था।