कटनीमध्य प्रदेश

सुनारखेड़ा गांव की 35 वर्षीय महिला पूजा की उल्टी -दस्त से मौत, पति रजनीश कोल का कछारगांव अस्पताल में उपचार जारी

11 वर्षीय अरूण कोल को किया गया ज़िला चिकित्सालय रेफर, प्रशासन सावधान और अलर्ट,गांव में पहुंचा चिकित्सा दल

कटनी।ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सुनारखेडा पहुंच कर एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके ने यहां के उल्टी-दस्त से पीड़ित परिवार से भेंट की।एस डीएम ने पूरे गांव में भ्रमण कर ये पता किया कि कोई और परिवार तो उल्टी-दस्त से पीड़ित तो नहीं है। लेकिन एस डी एम को सुनारखेडा में अन्य कोई परिवार उल्टी -दस्त से बीमार नहीं मिला। बीमारी और बीमारों के उपचार के प्रति प्रशासन सावधान और अलर्ट है।

एस डी एम ने बताया कि ग्राम के सभी जलस्रोतों और हैंडपंपों में क्लोरीन दवाई डाली जा चुकी है। सरपंच, सचिव को गांव में साफ -सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

इधर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को इस मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल सी एम एच ओ डा आठ्या को सुनारखेडा गांव पहुंचने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश के बाद सी एम एच ओ डा आठ्या सुनारखेडा पहुंचे। इसके पहले ही बी एम ओ डा बी के प्रसाद यहां स्वास्थ्य कर्मियों और जरूरी दवाइयों के साथ पहुंच गए थे। सी एम एच ओ डा आठ्या ने बताया कि ग्राम सोनारखेड़ा में उल्टी-दस्त से कोल परिवार की 35 वर्षीय महिला पूजा कोल की एक्यूट रीनल फेल्योर से मृत्यु हो गई है। जबकि पूजा के पति रजनीश कोल का कछारगाव अस्पताल में उपचार जारी है। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। वहीं रजनीश कोल का भानजा 11 वर्षीय अरूण कोल की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से बेहतर उपचार के लिए शासकीय एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय कटनी के लिए रेफर किया गया है।Screenshot 20240720 204658 WhatsApp Screenshot 20240720 204630 WhatsApp Screenshot 20240720 204710 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button