जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सीमांकन करने पहुंचे पटवारीसे मारपीट कर फाड़ दिए कपड़े कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी का मामला, मौके पर मौजूद रहे राजस्व निरीक्षक,

जबलपुर।  तहसीलदार के आदेश पर किसान की जमीन का सीमांकन करने राजस्व निरीक्षक के साथ पहुंचे पटवारी के साथ गांव के कुछ लोगों ने जमीन अपनी बताकर हाथापाई कर दी। पटवारी के विरोध करने पर आरोपियों ने एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए पटवारी का शर्ट फाड़ दिया। राजस्व अमले में मौके से डायल-100 में कॉल कर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पीड़ित पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के विरुद्ध 294, 323, 506, 353, 147 का अपराध दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

टीआई प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि हल्का नंबर-56 ग्राम खैरी राजस्व निरीक्षक मंडल में पदस्थ पटवारी शिवशंकर मनीष श्रीवास्तव ने शिकायत में बताया कि वह मंगलवार की दोपहर तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक रविशंकर सेन एवं साथी पटवारी मदन परस्ते के साथ ग्राम खैरी में धरमू पिता भुजवा की जमीन का सीमांकन करने गए थे। जमीन सीमांकन का कार्य चल रहा था, इसी बीच मौके पर बुद्धसेन, सुरेश, महेश, हरिया सिंह, हरिशचंद्र, संपत, गनपत, मान सिहं एवं दर्शन सिंह सभी निवासी ग्राम खैरी आए और कहने लगे की यह जमीन हमारी है, धरमू के नाम पर कैसे आ गई। पटवारी ने गुस्साए लोगों को बताया कि अनुविभागीय
अधिकारी कुंडम के न्यायालय से राजस्व प्रकरण क्रमांक 21/23 आरसीएसएस के आदेश दिनांक 28 मार्च 2022 के तहत जमीन धरमू पिता भुजवा वगैरा के नाम में आई है। पटवारी शिवशंकर मनीष श्रीवास्तव उन्हें समझा रहे थे, इसी बीच बुद्धसेन, सुरेश, महेश, हरिया सहित सभी लोग गाली- गलौज करने लगे। विरोध करने पर हाथापाई करते हुए शर्ट फाड़ दी। आरोपियों ने धमकाया कि दोबारा इस जमीन पर पैर रखा तो जान से खत्म कर देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button