जबलपुर यश भारत – सीधी जिले के एक ऑर्ट्स एंड कामर्स कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी डॉ रामजस चौधरी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) जॉइन नहीं करने पर उसे पीटा गया। जिस शिक्षक पर आरएसएस जॉइन कराने का उन्होंने आरोप लगाया है, वह शिक्षक डॉ सुरेश कुमार तिवारी न तो वह कोई संघ का स्वयंसेवक है और न ही वह संघ के किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ है।डॉ रामजस चौधरी को जिसने भी मारा पीटा है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उसकी घोर निंदा करता है। संघ ऐसे किसी भी प्रकार के हिंसा का समर्थन नहीं करता है। जिन्होंने भी डॉ रामजस चौधरी की पिटाई की है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शासन प्रशासन से मांग करता है कि उस पर कानूनन कठोर कारवाई हो।
ऐसा लगता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बदनाम करने का यह एक कुत्सित प्रयास है, जिसकी संघ घोर भर्त्सना करता है।
डॉ प्रदीप दुबे
प्रांत संघचालक
जबलपुर