भोपालमध्य प्रदेश
सीईओ मामले पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहां – मै शर्मिंदा हूं, सीईओ गिरफ्तार, होगी जांच

मैहर, यश भारत l एक दिवसीय दौरे में मैहर पहुंचे मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने मैहर जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत सीईओ के मामले में कहा कि मैं शर्मिंदा हूंl गौरतलब है की सीईओ ने जनपद अध्यक्ष को गोली मारने की बात कही थी जिसका आर्डियो वायरल के बाद पंचायत मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा की जनपद सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है l सीईओ गिरफ्तार भी हो चुके हैं l
मंत्री पटेल ने कहा कि मैं विभाग का मंत्री होने के नाते शर्मिन्दा भी हूं, जनपद सीईओ को बर्खास्त करने का निर्देश भी कर दिया गया है lभाजपा सरकार में जनप्रतिनिधियों सहित आम जन लोगों क़े सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी वहीं सीईओ के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी l