जबलपुरमध्य प्रदेश

सिहोरा हत्याकांड का खुलासा : पुराने उड़द के दाम देने में थी अनबन, बबलू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शिक्षक का घोंटा था गला

55555555555555555555555

जबलपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 55 वर्षीय शिक्षक की लाश कल इंद्राना (मझौली) के जंगल में एक बोरे में मिली थी। जबकि, मृतक की बाइक और बैग मझगवां की नहर के पास पड़ा हुआ पुलिस को मिला। मृतक की गर्दन में रस्सी लिपटी थी। इससे पुलिस ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और आज इस अंधी हत्या से पर्दा उठाते हुए वारदात के मुख्य आरोपी बबलू पटैल और उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पूरा विवाद खलिहान फसल विभाजन का था। आरोपी ने पुराने उड़द के रुपए मांगें तो मृतक शिक्षक मुकर गया। जिसके बाद शिक्षक और आरोपियों के बीच पिछले साल से विवाद चल रहा था। बात नहीं बनी, आरोपी मृतक शिक्षक की हत्या करने की फिराक में बैठा ही था कि तभी 23 जुलाई को मेंबर पटैल अपनी खेती के काम से आरोपी के लखनपुर वाले गैरज में आया, जिसके बाद पूरे प्लान के साथ आरोपी बबलू उर्फ बल्लू पटैल ने अपने तीन साथियों  के साथ मिलकर मेंबर पटैल का गमछे और रस्सी से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर इन्द्राना रोड मनका धाम घाटी के किनारे खाई में फेंक दिया। पुलिस को शक ना हो इसलिए मृतक का मोबाइल और बैग नहर के किनारे व बाइक नहर में फेंक दी। लेकिन जब पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो सच्चाई से पर्दा गिरते देर ना लगी।

सिहोरा पुलिस के मुताबिक लखनपुर गांव निवासी मेम्बर पटेल (58) आलगोड़ा रिठौरी में सरकारी टीचर था। पत्नी मंजू पटेल (54) और बेटी पूजा पटेल (23) के साथ वह वर्तमान में खितौला के वार्ड नंबर 12 चर्चकॉलोनी में किराए के कमरा लेकर रह रहा था। खेती-बारी के सिलसिले में अक्सर उसे गांव जाना पड़ता था। खेत के बाद वह स्कूल भी चला जाता था। 23 जुलाई को वह घर से स्कूल के लिए निकला था। तब से उसका पता नहीं चल रहा था। 24 जुलाई को पत्नी ने उसकी गुमशुदगी सिहोरा थाने में दर्ज कराई थी।

सख्ती से पूछताछ में खुल गया राज
ुपुलिस ने बताया कि वारदात के बाद संदेही बबलू पटैल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका फसल को लेकर पुराना विवाद था और बंटवारे से वह संतुष्ट नहंी था। जिसके बाद उसने अपने गैराज में अपने साथी पवन और सच्चू बर्मन के साथ मिलकर मेंबर पटैल को जान से खत्म करने के लिए सुनीता को गैराज के बाहर देखने के लिए खड़ा किया और मेंबर पटैल की गमछे और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को गैराज में रखी बोरी में लपेटकर बांध दिया और अंदर वाले कमरे में रख दिया और गैराज के बाहर सुनीता को छोड़ दिया। उसके बाद साथी सच्चू से गैराज के बाहर ट्रैक्टर -ट्राली लगवाकर शव को रखा और इंद्राना में फेंक दिया।

बैग और मोबाइल नहर के पास फेंका

पकड़े गए आरोपी ने बताया कि पुलिस को वारदात की भनक भी ना लगे, इसके लिए पूरी तैयारी की थी। बबलू पटैल ने बताया कि वह अपने दोनों साथियों के साथ बाइक से अगरिया पहुंचा और मृतक मेंबर पटैल के मोबाइल और बैंग को नहर के पास फेंक दिया और मोटरसायकिल को भी नहर में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो।

कॉल डिटेल और लोकेशन ने पहुंचाया हवालात
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होते ही जब पूछताछ की गई तो आरोपी बबलू पटैल कहानी बना रहा था। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और जब आरोपी की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली तो शक, यकीन मेें बदल गया। आरोपी और उसके साथियों की मोबाइल पर वारदात के दौरान लंबी बातें हुईं और लोकेशन भी इंंद्राना, मझगवां बता रही थी। जिसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया और सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने बबलू पटैल के साथ ही साथ सच्चू और महिला साथी सुनीता सहित पवन को दबोच लिया।

इकलौते बेटे की 2016 में हुई थी बेरहमी से हत्या

मेम्बर पटेल के इकलौते बेटे चिंकी उर्फं गौरव (26) की हत्या 2016 में इसी तरह बेरहमी से हुई थी। इसी तरह चिंकी भी दो फ रवरी को लापता हो गया था। 7 फ रवरी 2016 को उसकी लाश स्लीमनाबाद (कटनी) के जंगल में मिली थी। उसकी लाश को आरोपियों ने पेट्रोल डालकर जला दी थी। मामले में पुलिस ने उसके दोस्त जुनवानी कला निवासी प्रशांत पटेल (35) को गिरफ्तार किया था।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button