सिहोरा में लोडिड वाहन ने अधेड़ को रौंदा, भेड़ाघाट में ट्रेक पर मिला क्षतविक्षत शव : घटना से हड़कंप, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा और भेड़ाघाट में आज गुरुवार को एक अधेड़ और युवक की मौत के बाद क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति है। सिहोरा में जहां, एक अधेड़ को लोडिड वाहन ने रोड पर करते हुए सीधी टक्कर मार दी तो वहीं भेड़ाघाट रेलवे ट्रेक पर एक युवक की क्षतविक्षत लाश बरामद की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले जांच में लिए है।
जानकारी अनुसार सिहोरा में मुल्तान कुचबंधिया 58 वर्ष निवासी धनगंवा ने सूचना दी कि आज सुवह छोटा भाई कल्याण सिंह 50 वर्ष निवासी धनगंवा रोज की तरह घूमने वायपास तरफ गया था । जहां रोड किनारे लोगों की भीड़ लगी थी पास जाकर देखा तो उसका छोटा भाई कल्याण रोड किनारे मृत अवस्था में पड़ा था जिसे दोनों पैर के पंजे एवं सिर लहुलुहान था। भाई को शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने चैक कर भाई कल्याण सिंह को मृत घोषित कर दिया।
मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी
तो वहीं, थाना भेडाघाट में रेल्वे स्टेशन कछपुरा से ज्ञानेन्द्र कुमार पटैल 34 वर्ष ने सूचना दी कि भेड़ाघाट कछपुरा डाउन टे्रक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुड्डा अहिरवार 45 वर्ष निवासी
रैगवॉ माढोताल के रूप में शिनाख्त की गई है।