सिहोरा में रिश्तेदारी में आए बाइक सवारों को बेकाबू बस ने मारी टक्कर : युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के मझौली वायपास में सोमवार को रिश्तेदारी में आए बाइक सवारों को एक बेकाबू बस ने रौंद दिया। हादसे के दौरान बाइक सवार वाहन समेत रोड के दूसरे ओर जा गिरे। वहीं, घटना के बाद आरोपी बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मची चीख-पुकार के बीच दोनों घायल युवकों को सिहोरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला कायम कर, आरोपी बस चालक को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार सुरेन्द्र यादव 36 वर्ष निवासी पटीराजा बाकल जिला कटनी ने पुलिस को बताया कि अपने भाई नरेन्द्र यादव एवं गांव के कौशल लोघी, बेड़ीलाल उर्फ कष्णा झारिया के साथ सिहोरा में रिश्तेदारी में आये थे, सिहोरा से वापस लौटते समय वह अपनी बाइक में कौशल लोधी को तथा उसका छोटा भाई नरेन्द्र बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएस 5271 में बेड़ीलाल उर्फ कृष्णा झारिया को बैठाकर जा रहे थे। वह जैसे ही मझौली वायपास पर पहुंचे तभी सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 6363 के चालक ने उसके भाई नरेन्द्र की बाइक में टक्कर दी। जिससे नरेन्द्र एवं बेड़ीलाल उर्फ कृष्णा गिर गये। बस चालक सड़क दुर्घटना के बाद बस लेकर भाग गया।
मौके पर तोड़ा दम
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि एक्सीडेण्ट से उसके भाई नरेन्द्र एवं बेड़ीलाल के सिर, हाथ , पैर एवं शरीर में गंभीर चोटें आ गईं। बेड़ीलाल को 108 से तत्काल सिहोरा अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने जबलपुर रेफ र कर दिया, गम्भीर चोट आने से उसके भाई नरेन्द्र यादव उम्र 32 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।