जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में दर्शनी के आगे दो बाईकों में हुई भीषण भिडंत में पति ने दम तोड़ दिया तो वहीं पत्नी और पांच वर्ष का बच्चा बुरी तरह घायल है। जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे है। जिस वक्त यह घटना हुई बाइक सवार पति अपनी पत्नी और बच्चे सहित ससुराल खिरहनी मझगवां जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार महेश कुमार चौधरी 31 वर्ष निवासी पौड़ा सिहोरा ने पुलिस को बताया कि वह ड्रायविंग करता है। उसका भाई प्रकाश उर्फ मंगल चौधरी 40 वर्ष अपनी पत्नी देववती उर्फ ज्योति एवं बेटेकृष्णा 5 वर्ष को अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएन 5022 से पोड़ा अपने घर से ससुराल खिरहनी मझगवां जा रहे थे। वह भी अपनी बाइक से सिहोरा जा रहा था। इसी दौरान दर्शनी के आगे, मझौली ब्रिज के पास सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एनसी 6743 के तेज रफ्तार चालक ने प्रकाश उर्फ मंगल की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे प्रकाश अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ रोड पर जा गिरे।
तीनों हुए बुरी तरह घायल
पीडि़त ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश को मुंह तथा शरीर में चोट आई , भाभी ज्योति भी बुरी तरह घायल हो गई। भतीजा कृष्णा भी घायल हो गया, जिन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने चैक कर प्रकाश उर्फ मंगल चौधरी 40 वर्ष निवासी पोड़ा को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर, पड़ताल शुरु कर दी है।