सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में चहलकदमी करते नजर आया ब्लैक पैंथर : पर्यटक हुए रोमांचित,कैमरे में कैद किया नजारा

सिवनी यश भारत:-सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों को ब्लैक पैंथर( बघीरा) का आकर्षित कर रहा है। जहां ब्लैक पैंथर तेजी से जंगल के बीच से सड़क पार करते दिखाई दिया। जिसे देखकर पर्यटक रोमांच से भर गए। और इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। इसलिए पेंच राष्ट्रीय उद्यान में विशेष तौर पर सैलानी ब्लैक पैंथर को ही देखने के लिए पहुंच रहे हैं। यह बगीरा आसानी से लोगो को दिखाई नही देता है। लेकिन गर्मी में पानी की तलाश में यह सड़क पार करते दिखाई दे रहा है। नेशनल पार्क में काले रंग का तेंदुआ सामान्य तेंदुए के साथ भी आसानी से विचरण लेता है।
पार्क में कई सैलानी जंगल बुक के किरदार बघीरा को देख अचंभित रह गए । बघीरा एक विलुप्त जानवर है जो कि पूरे भारत में कम देखा जाता है। इसका वर्णन रुल्यर्द किपलिंग की बुक ‘द जंगल बुक’ में है। बधीरा की वजह से नेशनल पार्क में सैलानियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पेंच पार्क में देश विदेश से सैलानी बाघ देखने आते हैं और उन्हें सफारी के दौरान कई वन्यप्राणी देखने को मिल जाते हैं।
द जंगल बुक के मशहूर किरदार मोगली की जन्मस्थली के रूप में विख्यात पेंच नेशनल पार्क में देश-विदेश से पर्यटक वन्यजीवों को देखने आते हैं। यहां बाघों के अलावा अब ब्लैक पैंथर का दीदार भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। जंगल बुक में मोगली का विश्वसनीय मित्र माने जाने वाले बघीरे की वास्तविक झलक पाकर पर्यटकों ने इस अद्भुत क्षण को अपने कैमरों में किया।
पेंच टाइगर रिजर्व की विशेषता यह है कि यहां विविध प्रकार के वन्यजीव एक साथ पाए जाते हैं। बाघ और ब्लैक पैंथर के अतिरिक्त यहां तेंदुआ, भेड़िया, बाइसन, हिरण, बारहसिंगा, मोर, भालू, गौर और जंगली कुत्ते जैसे जानवर भी रहते हैं। साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी यहां के पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध बनाते हैं।