सिर्फ मुंह चलाने से भारत नहीं बदलता, काम से बदलता है: विधायक तरूण भनोट
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर विधायक ने कहा..रेलवे की ये एक बड़ी चूक है...
जबलपुर,यशभारत। सिर्फ मुंह चलाने से भारत नहीं बदलता काम से बदलता है। आए दिन नई-नई वंदे मातरम ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा रही है इसके साथ यात्रियों की सुरक्षा की भी जिम्मेदार शासन और रेलवे को लेनी होगी। रेलवे में बहुत बातें हो रहीं हैं लेकिन यात्रियों की जाने सुरक्षित नहीं है इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ भी नहीं है।
ओडिशा में घटित हुई ट्रेन दुर्घटना रेलवे की बहुत बड़ी चूक है। हवा-हवाई बातों को छोड़कर रेलवे के छोटे-छोटे कर्मचारियों की बातों और मंागों को पूरा करके हादसे रोके जाएं। ये सारी बातें पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक तरूण भनोट ने जारी बयान में कहीं हैं। बयान में कहा गया है रेलवे मंत्री को इस बड़ी दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी अपने उपर लेनी चाहिए।
मृत यात्रियों की आत्मा को भगवान दे अपने चरणों में स्थान: तरूण भनोट
विधायक तरूण भनोट ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मृत 300 यात्रियों पर गहरा शोक व्यक्त किया और भगवान से प्रार्थना की मृत आत्माओं को वे अपने चरणों में स्थान दें। जारी बयान में विधायक तरूण भनोट ने कहा है कि शासन द्वारा जो किसी भी बड़ी दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाती है और जो सामने निकलकर आता है उसे फाइलों में बंद कर दिया जाता है, इस नीति को भी छोड़ना होगा। विधायक के अनुसार उक तरफ भारत सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक्सप्रेस ट्रेनों में हादसे हो रहे है ये एक बहुत बड़ी विडंबना है।