सिंधी कैंप डूबा अंधेरे में,अभी तक बत्ती गुल!! तेज बारिश के कारण शाम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों की लाईट बंद ,
देर रात तक करीब 600 से ज्यादा बिजली बंद होने की शिकायत पहुंची शिकायत

जबलपुर।
लगातार मानसूनी वर्षा के तीसरे दिन बिजली कंपनी का सिस्टम फेल नजर आया। जिसमें कि सबसे बड़ी शिकायत सिंधी कैंप एरिया से आई जहां ट्रांसफर खराब होने के चलते लगभग 24 घंटे से लाइट बंद है और समाचार लिखे जाने तक अभी भी सुधार कार्य जारी है। इसके अलावा शाम को सिविक सेंटर का इलाका अंधेरे में रहा। शाम करीब सात बजे तेज बारिश हुई तो विनाेवाभावे सब स्टेशन में खराबी आ गई। इस वजह से शहर के 9 प्रमुख फीडर बंद हो गए। इसमें भानतलैया, मिशन कपाउंड, सिविक सेंटर, इंद्रा मार्केट, कांचघर , फुहारा, आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। काफी देर तक बिजली के लिए लोग परेशान हुए। इसके अलाव गढ़ा, बिलेहरी, आधारताल, घमापुर, महाराजपुर, रामपुर, मदन महल , महानद्दा क्षेत्रों में भी बिजली बंद हुई। जहां करीब आधे से एक घंटे तक बिजली नहीं आई। बता दे कि देर रात तक करीब 600 से ज्यादा बिजली बंद होने की शिकायत पहुंच गई।अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने बताया कि विनोवा भावे सब स्टेशन को करीब 12 मिनट में दोबारा चालू कर दिया गया था जिसके बाद धीरे-धीरे सभी फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल हुई। फिलहाल व्यक्तिगत शिकायत अधिक होना बताया है।
पहले दिन की शिकायत सोमवार को सुधार चलता लेकिन इस बीच नई शिकायत दर्ज हो गई। रात तक करीब 2600 से ज्यादा शिकायत बिजली बंद होने की दर्ज हुई। कई क्षेत्रों में तो घंटों तक बिजली बंद रही। लोग कॉल सेंटर के साथ कार्यालयों में भी शिकायत करने पहुंचे। व्यक्तिगत बिजली बंद होने की शिकायतों को लेकर परेशान होकर उपभोक्ता दफ्तर तक पहुंच गए।
सुबह से ही हो रही लगातार बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर बिजली तकनीकी खराबी आ गई। वहीं कुछ जगहों ट्रेंडिंग की डाल गिरने से तार टूट गए गए। अधीक्षण यंत्री संजयने बताया कि सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश कारण फाल्ट आए थे। अधिकांश जगह के बिजली में सुधार कर लिया गया है। शिकायते भी बहुत पहुँची हैं इनमें सुधार कार्य किया जा रहा है।
शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहने के कारण रातभर लोग अंधेरे में ही रहे। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन, घमापुर, शीतलामाई, धनवंतरी नगर, ढ़ा, विजय नगर, अधारताल, अमखेरा, सुहागी, महाराजपुर, रांझी, बिलहरी-तिलहरी, माढ़ोताल, गुलौआ, मेडिकल, मदन महल आदि क्षेत्रों में भी घंटों बिजली बंद रही। बिजली अमला देर रात्रि तक सुधार कार्य में जुटा रहा। बहुत से क्षेत्रों में बिजली समस्या का निराकरण भी कर लिया गया।
काल सेंटर में की गई 2600 से अधिक शिकायतें
बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में रविवार से सोमवार रात्रि 8 बजे तक 2669 शिकायतें लोगों ने की थीं। इनमें से करीब 17 सौ शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। शेष शिकायतों के निराकृत करने में बिजली अमले को गया है। बताया जाता कि अधिकांश शिकायतें व्यक्तिगत बताई जा रही हैं।