मध्य प्रदेशराजनीतिक

सिंधिया ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया:बोले – वैक्सीनेशन पर राजनीति करने वालों के जनता दिखाएगी आईना; कोरोना के युद्ध में टीका ही तलवार व मास्क ढाल है

बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मध्य प्रदेश में टीके का रिकाॅर्ड बनाने को लेकर कांग्रेस के सवाल उठाने का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पर राजनीति करने वालों को जनता आईना दिखाएगी। कांग्रेस महामारी में भी राजनीति तलाशती है, इसलिए उसका यह हश्र हुआ है। यदि कांग्रेस ने खुद को नहीं उबारा, तो जनता के दिल में नहीं रह पाएगी। वैसे भी कांग्रेस डूबता जहाज है। यही हाल रहा, तो डूबता ही जाएगा।

मध्य प्रदेश में बिजली मंहगी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश या देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में वित्तीय संकट आया है। यदि जन कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाना है, तो बुक्स ऑफ बैलेंस जरूरी है। खास है, पिछले 12 दिनों में बुधवार को सिंधिया का यह दूसरा दौरा है। भोपाल आने के बाद सिंधिया सीधे सीएम हाउस पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की। इसके बाद जब सिंधिया से मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाने का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि मेरे डीएनए में सिर्फ सेवा है। CM हाउस से निकलने के बाद सिंधिया बीजेपी कार्यालय गए। यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। इसके बाद वे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पर गए।
थर्ड फ्रंट पर बोले- विपक्षी दलाें का काम वही जाने

शरद पवार के दिल्ली निवास पर थर्ड फ्रंट के नेताओं की हुई बैठक काे लेकर सिंधिया ने कहा कि मैं विपक्षी दलों पर ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करता। विपक्षी दलों का काम वही जाने।

10 दिन में 11 जिलों का दौरा
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं। सिंधिया ने कहा- मैंने 10 दिन में ग्वालियर, भिंड मुरैना, दतिया, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर सहित 11 जिलों का दौरा कर चुका हूं। जिन परिवारों में कोविड के कारण मौत हुई, ऐसे 350 घरो में जाकर मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पहले दौरा अहम

केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने से पहले सिंधिया के मध्य प्रदेश में हो रहे दौरे राजनीति तौर पर अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है, सिंधिया के साथ शिवराज की बैठक निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच 24 जून को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर भी बातचीत हुई है। पार्टी सूत्रों ने बताया, 3 साल बाद हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भोपाल में शामिल होंगे या फिर दिल्ली में, यह अभी तय नहीं है। बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा संबोधित करेंगे। सिंधिया के एक समर्थक मंत्री के मुताबिक सिंधिया दिल्ली से ही इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक की तैयारी सिंधिया के भोपाल दौरा बनने से पहले पूरी हो चुकी है। इसमें तय किया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल के पालन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 20 पदाधिकारी शामिल होंगे।

मंत्री भदौरिया के निवास पर डिनर

सिंधिया भोपाल प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद वे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर डिनर करेंगे। बता दें, इससे पहले 10 जून को सिंधिया ने भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर लंच और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ डिनर किया था। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने RSS के भोपाल कार्यालय समिधा में मध्य क्षेत्र प्रचारक दीपक बिस्पुते के साथ मुलाकात की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button