साहब पति ना चैन से जीने दे रहा और ना मरने दे रहा है …बताओ मैं क्या करूं?
जबलपुर यश भारत |गोहलपुर थाना अंतर्गत रोते हुए थाने पहुंची पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाते हुए शिकायत दी है कि उसका शराबी पति ना उसे ना जीने दे रहा है और ना मरने दे रहा है स्थिति यह है कि उसका जीवन नर्क हो गया है| यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह आत्महत्या कर लेगी |पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को तलाश करने में जुटी है|
जानकारी अनुसार बधैयां मोहल्ला निवासी एक पीड़िता ने अपने पति राजेश बर्मन के खिलाफ शिकायत सौंपते हुए पुलिस को बताया कि उसका शराबी पति आए दिन उसके साथ जमकर मारपीट करता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है इतना ही नहीं वर्षों से उसका पति शराब पीता है जिसके कारण ही उसकी गृहस्थी स्वाहा होने की कगार में है विगत दिन उसका शराबी पति घर आया और जब उसने शराब पीने से मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया पीड़िता की शिकायत पर मुस्तैद पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है|