जबलपुरमध्य प्रदेश
साहब दोस्तों ने गिफ्ट में दी थी कच्ची शराब
7 लीटर मदिरा जब्त, एक गिरफ्तार दूसरा आरोपी फरार
जबलपुर। साहब… गिफ्ट में कच्ची शराब दोस्त ने दी थी, यह मेरी नहीं है।
देर रात थाना तिलवारा अंतर्गत पुलिस ने दबिश देकर क्रेसर बस्ती के एक घर में दबिश दी तो आरोपी कहानी बनाकर पुलिस को भ्रमित करने लगा, लेकिन जब पुलिस ने दोस्त का नाम पूछा तो बंगले छांकने लगा। कार्रवाई के दौरान आरोपी का दोस्त फरार हो गया, जबकि आरोपी को पुलिस ने दबोचकर उसके कब्जे से 7 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली।
तिलवारा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर लक्षमण राजपूत उम्र 45 के घर क्रेसर बस्ती में दबिश देकर उसके कब्जे से कच्ची शराब जब्त की है। आरोपी लंबे समय से अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखकर दूसरा आरोपी राज घटीक मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।