जबलपुरमध्य प्रदेश
सागर में 5 हजार की रिश्वत लेते वनरक्षक और वनपाल गिरफ्तार

सागर में 5 हजार की रिश्वत लेते वनरक्षक और वनपाल को लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। जंगली सुअर के मूंगफली और तिली की फसल नष्ट करने के मुआवजे राशि का प्रतिवेदन तैयार करने के एवज में 5000 की मांगी थी। लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए वनरक्षक जसवंत सिंह धुर्वे पुत्र हरीश सिंह और वनपाल शेख हनीफ पुत्र शेख पीर बक्श को पकड़ लिया।