सागर महापौर को प्रदेश भाजपा ने दिया कारण बताओं नोटिस : एमआईसी में परिवर्तन का मामला

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता डॉ सुशील तिवारी को प्रदेश भाजपा ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब देने के लिए निर्देशित किया है। इस संबंध में उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही किए जाने की भी चेतावनी दी गई है।
महापौर संगीता तिवारी द्वारा मेयर इन काउंसिल में आंशिक परिवर्तन करते हुए एक सदस्य को हटाकर नए सदस्य की नियुक्ति की थी। इस मामले में प्रदेश भाजपा को शिकायत किए जाने पर पार्टी ने उन्हें इस बाबत नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम सागर में महापौर परिषद के सदस्यों का परिवर्तन पार्टी प्रदेश नेतृत्व के बगैर अनुमति के किया है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें आज शनिवार 26 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय में भी बुलाया गया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुई।
प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि महापौर संगीता तिवारी द्वारा द्वारा महापौर परिषद का पुर्नगठन बिना प्रदेश नेतृत्व की अनुमति के करना अनुशासहीनता के दायरे में आता है, साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा बुलाये जाने पर आपका उपस्थित न होना भी अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। अतः पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर स्वयं उपस्थित होकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के समक्ष स्पष्टीकरण देवें कि, क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जावे।