सागर का जिला अस्पताल अब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए होगा हस्तांतरित : कैबिनेट ने दी मंजूरी – मंत्री गोविन्द राजपूत

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए राज्य कैबिनेट ने सागर के जिला अस्पताल का मेडिकल कॉलेज को हस्तांतरण करने की मंजूरी दे दी है। जिला अस्पताल के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विलय के साथ ही अब इसकी क्षमता में भी वृद्धि हो जायेगी। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कैबिनेट में पारित हुए इस निर्णय की जानकारी दी है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मंगलवार को कैबिनेट में हुए उक्त निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एवं पीजी की सीटों में वृद्धि के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन की शर्तों के अनुसार 900 बेड का अस्पताल आवश्यक है। वर्तमान में बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में 750 बेड का अस्पताल है और इसी से लगे हुए जिला चिकित्सालय में 300 बेड उपलब्ध है।