ससुर, बहू ने लगाई फांसी : कारण अज्ञात …नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भीर गांव का मामला

रीवा|मऊगंज जिले के भीर गांव में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते नव विवाहिता एवं उनके ससुर ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोझऊ टोला भीर गांव निवासी व्यंकट यादव पिताजी राम गरीब उम्र 60 वर्ष बीती रात अपने घर में पत्नी एवं बहू के साथ भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इस दौरान सांस बहू की आहट नहीं पाई तो पति को बताया कि बहू के कमरे से आहट नहीं मिल रही है। पति व्यंकट यादव ने बहू पूनम यादव का दरवाजा खटखटाया दरवाजा नहीं खुला तो शोर मचाया तो आसपास के कुछ लोगों को भी जानकारी हो गई पहुंचे तो देखा कि बहू अपने कमरे में फांसी का फंदा डालकर झूल रही है।
इस बीच ससुर व्यंकट यादव भी रोने लगा और दूसरे कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनाका खिंच गया। इधर घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा नईगढ़ी पुलिस को दी गई नईगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और बहू एवं ससुर के शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। कि आखिर नव विवाहिता किन कारणों के चलते फांसी के फंदे में झूल कर आत्मघाती कदम उठाया।
स्थानी लोगों की माने तो बहू के द्वारा फांसी के फंदे पर झूलने के बाद ससुर इतना भयग्रस्त हो गया कि वह भी मौत को गले लगा लिया। वही यह भी बताया गया है कि ससुर बीते एक वर्ष से गंभीर रूप से बीमार था और मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
मामले के संबंध में मृतकों के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि ससुर एक लंबे अरसे से बीमार चल रहा था, जिसके दोनों बेटे बाहर नौकरी करते हैं, दोनों ने यह आत्मघाती कदम किस वजह से उठाया है इसका खुलासा पुलिस ही कर पाएगीl